
रेप का आरोपी गिरफ्तार, पांच माह से था फरार था, पुलिस ने घोषित कर रखा था ईनाम






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले के जैतसर इलाके में रेप के एक मामले में पुलिस ने वांछित इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जनवरी में वारदात की थी। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया था जबकि अन्य आरोपी फरार था। उस पर दो हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने शनिवार को उसे श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सात जनवरी को एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री से दो व्यक्तियों के रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें पीडि़त ने बताया था कि आरोपी पशुओं को चारा डालने गई उसकी पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और उससे रेप किया। घटना के बाद एक आरोपी बॉबी पुत्र गुरमीत छीपा को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अन्य आरोपी मटीली राठान थाना क्षेत्र के दौलतपुरा का रहने वाला सुभाष चंद्र उर्फ सोनू भाटिया पुत्र जगदीश मेघवाल फरार था। सुभाषचंद्र के श्रीगंगानगर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने यहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर रायसिंहनगर सीओ के समक्ष पेश किया।


