Gold Silver

लॉरेंस के नाम पर व्यापारी से मांगी फिरौती, रुपए नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर क्षेत्र के एक और व्यापारी को व्हाट्सऐप कॉल कर फिरौती की मांग की गई है। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद व्यापारी व उसका परिवार भयभीत है। व्यापारी ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी को परिवाद सौंपा। पारूल गोयल पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड 1, गांव डबलीराठान ने बताया कि वह पेशे से व्यापारी है। उसकी डबलीराठान की नई अनाज मंडी में मैसर्स देशराज सतीश कुमार के नाम से आढ़त की दुकान है। उसके मोबाइल नम्बर पर 25 जनवरी को दोपहर 12.59 बजे मोबाइल नम्बर +2348085538468 से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह रितिक बॉक्सर बोल रहा है। तुमने बहुत रुपए कमा लिए। आप 50-60 लाख रुपए दें, नहीं तो आपको व आपके परिवार को जान से मार देंगे। पारूल के अनुसार इसके कुछ देर बाद दूसरी कॉल आई, लेकिन उसने नहीं उठाई तो व्हाट्सऐप पर धमकी भरी वॉयस रिकॉर्डिंग आई। इसमें भी उससे फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद गुरुवार को दोपहर 1.25 बजे मोबाइल नम्बर +34682734911 से कॉल आई, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई तो उसके पास एक व्हाट्सऐप वॉयस रिकॉर्डिंग आई। इसमें भी उससे 50-60 लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। अन्यथा बैठकर बातचीत कर रुपए कम ज्यादा कर देने की बात कही। शुक्रवार के बाद कभी भी गोली मारने की धमकी दी गई। उसके व्हाट्सएप पर कुछ लिंक भेजे गए। इन्हें खोला तो पूर्व में मारे गए लोगों की फोटो थी। एक मैसेज में लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 70 मर्डर आज तक कर दिए हैं जिसे तुम लिंक पर देख सकते हो। पारूल गोयल के अनुसार उससे 50-60 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है।

Join Whatsapp 26