इस कांग्रेस नेता को धमकी देकर मांगी फिरौती, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इस कांग्रेस नेता को धमकी देकर मांगी फिरौती, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बीकानेर। हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने 48 घंटे के अंदर कीइस केस को ट्रेस करते हुए राजस्थान के बीकानेर के गांव मोडावत वासी आरोपी अशोक को काबू कर लिया है। एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह आरोपी को शुक्रवार को हिसार कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई व उनके पीए भूपसिंहकी शिकायत पर आदमपुर थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया था। आरोपी ने कुलदीपबिश्नोई व उनके पीए को फोन पर मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर कुलदीप बिश्नोई व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसधमकी

के बाद ही हिसार पुलिस ने कुलदीप बिश्नोई को सुरक्षा के लिए अतिरिक्त छह जवान उपलब्ध करवाए थे। आरोपी अशोक ने मोबाइल एप्प का प्रयोग करते हुए विदेशी नंबरों का प्रयोग करकेधमकी भरे मैसेज व फोटो कुलदीप व उनके पीए को भेजे थे। पुलिस ने सायबर टीम की मदद सेअशोक के मोबाइल को ट्रेस करते हुए उसकी लोकेशन खंगालकर वीरवार शाम उसको दबोचलिया। अशोक द्वारा धमकी दिए जाने के पीछे क्या कारण रहे हैं और उसका पीछे का आपराधिक रिकार्ड पुलिस खंगाल रही

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |