
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का कॉल, 5 करोड़ की डिमांड






गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का कॉल, 5 करोड़ की डिमांड
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीगंगानगर के एक प्रमुख व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार को व्यापारी के बेटे के फोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की। यह कॉल इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सऐप के माध्यम से किया गया था। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी।श्रीगंगानगर के विजयनगर कस्बे में स्थित इस व्यापारी की कपास (कॉटन) की फैक्टरी है। जो क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक हैं।
व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। व्यापारी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। कॉल के सोर्स और संदिग्धों की पहचान करने के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस गैंग या उसके सदस्यों के नाम से फिरौती मांगी गई हो। यह घटना फिर से व्यापारियों और आम नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर रही है।


