Gold Silver

बीकानेर में रांका ने लगाए ठुमके, दिवाली-होली एक साथ! , देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की खुशी में पूरा शहर झूम उठा, बीकानेर के कईं क्षेत्रों में पटाके फोड़े गए और लोगों ने मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की।

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है। रांका ने बताया कि जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 के निर्णय से देश में विकास और भी तेज गति से होगा। आज का दिन स्वतंत्रता दिवस की भांति ऐतिहासिक दिन माना जाएगा। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि  धारा 370 समाप्त होने के साथ ही पूर्व चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय के समक्ष मिठाई खिलाकर बधाई दी गई व गुलाल उड़ा कर तथा पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया। प्रणव भोजक ने बताया कि किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष किसन चौधरी, शहर उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, रमेश सैनी, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, विकास पंचारिया, गौरीशंकर देवड़ा, सुरेश शर्मा, मालमसिंह, अंकित तंवर, पंकज गहलोत, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, शंभु गहलोत पवन महनोत, प्रहलाद पंचारिया, सुनील सोलंकी, विकास सोलंकी, राजेन्द्र प्रसाद व्यास, सुरेन्द्र कोचर, बृजमोहन भाटी (बृजु भा), तुलसीराम जाजड़ा, पवन सुथार, कृष्णकान्त पारीक, नवल पारीक आदि उपस्थित रहे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=7iLMo3A-tHU&feature=youtu.be

Join Whatsapp 26