कार्यकर्ताओं में असंतोष के बाद रांका आये सामने, कहा- पार्टी टिकट पर करे पुर्नविचार - Khulasa Online

कार्यकर्ताओं में असंतोष के बाद रांका आये सामने, कहा- पार्टी टिकट पर करे पुर्नविचार

खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को भाजपा ने दूसरी सूची सामने आने के बाद से टिकट को लेकर टीम महावीर रांका में रोष है। दरअसल, महावीर रांका बीकानेर पूर्व से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा विधायक सिद्धि कुमारी को टिकट दिया। जिसके बाद से ही महावीर रांका के समर्थक भाजपा आलाकमान पर टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे है। टिकट वितरण के करीब 24 घंटे बाद अब महावीर खुद सामने आए। रांका ने कहा कि पार्टी ने पूर्व से बाईसा को टिकट दिया है। हम मांग करते है कि पार्टी इस टिकट पर पुर्नविचार करे। रांका ने कहा कि अगर पार्टी हमारी बातों संतोषजनक जवाब नहीं देती है तो सभी के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। रांका ने विरोध स्वरूप पैदल मार्च निकालने का भी एलान किया। रांका ने कहा कि 25 अक्टूबर की शाम को सादुल सिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26