
रणजीत पुरा वितरिका नहर टूटी, खेत हुए जलमग्न






बज्जू खुलासा न्यूज़ संवाददाता (तिला राम आर डी 860) बज्जू उपखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में रणजीतपुरा वितरिका नहर टूटी कई खेत जलमग्न हुए किसानों की फसल हुई नष्ट बरसलपुर ब्रांच की 113 आरडी से निकलने वाली रणजीतपुरा वितरिका आज सुबह टूट गई किसानों ने बताया कि रणजीतपुरा वितरिका की 4 आर डी वाई और 1 आर डी वाई नहर तक कुल चार जगह से टूट गई किसानों ने बताया कि नहर करीब 5 से 6 किलोमीटर कच्ची थी जिसको विभाग द्वारा निर्माण करवाना था लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आज बड़ा हादसा हो गया जिसका नुकसान किसानो भुगतना पड़ा किसानों की फसल नष्ट हो गई


