स्थापना दिवस पर बीकानेर के इन आठ स्थानों पर बनाई जाएगी रंगोली, ज्योति स्वामी को नियुक्त किया समन्वयक

स्थापना दिवस पर बीकानेर के इन आठ स्थानों पर बनाई जाएगी रंगोली, ज्योति स्वामी को नियुक्त किया समन्वयक

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला प्रशासन नीरज के पवन द्वारा स्थापन दिवस के पूर्व दिवस पर बीकानेर के मुख्य जगहों पर रंगोली द्वारा सौंदर्यकरण के लिए ज्योति स्वामी पीबीएम को समन्वयक बनाया गया है। रंगोली के लिए आठ स्थान कलेक्ट्रेट परिसर, गंगा सिंह सर्कल, शार्दुल सर्कल, राव बीकाजी मूर्ति के पास, जूनागढ के सामने सूरसागर के पास, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दमानी चौक तथा गोकुल सर्किल सुनिश्चित किए गए हैं। हर स्थान पर रंगोली के लिए 5 से 8 चुनिंदा कलाकारों द्वारा रंगोली सजाई जाएगी। समय 21 अप्रैल सुबह 7 बजे से रहेगा। रंगोली सज्जा में रंग प्रशासन द्वारा दिए जाएंगे। सौंदर्यकरण बाद 24 अप्रैल को सभी कलाकारों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। किसी भी जानकारी के लिए रंगोली सज्जा समन्वयक 9252965683 पर संपर्क कर सकते हैं।तथा भाग लेने हेतु खुद के 2 से 3 रंगोली वर्क भेज कर अपना स्थान 20 अप्रैल सुबह 10 बजे तक सुनिश्चित करें। तथा अपने बीकानेर नगर के स्थापन दिवस पर उसके रंगोली द्वारा साज सज्जा में भागीदारी का सुअवसर उठाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |