एसीबी की बड़ी कार्रवाई : डीएफओ को रिश्वत की रकम देने जा रहा रेंजर को किया गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर में मिले 1.90 लाख रुपए

एसीबी की बड़ी कार्रवाई : डीएफओ को रिश्वत की रकम देने जा रहा रेंजर को किया गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर में मिले 1.90 लाख रुपए

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भीलवाड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने वन विभाग के रेंजर को 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि सरकारी वाहन बोलेरो कैंपर के डैश बोर्ड में रखी थी, जिसके बाद गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार एसीबी भीलवाड़ा को एक इनपुट मिला था। जिसमें रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा खनन माफिया से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को संरक्षण देकर दलालों से बड़ी धनराशि रिश्वत के रूप में ली गई थी। इनपुट के आधार पर वह इस रकम को भीलवाड़ा डीएफओ को देने जा रहे थे।

गाड़ी के डैश बोर्ड में रखी थी रकम
डिप्टी एसपी एसीबी भीलवाड़ा पारसमल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज टीम ने आकस्मिक चेकिंग की कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को कोटड़ी चौराहा से उसकी सरकारी बोलेरो कैंपर में 1 लाख 90 हजार रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में जब रेंजर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह रकम डीएफओ को दी जानी थी। हालांकि मामले में डीएफओ पर लगे आरोपों को लेकर पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |