Gold Silver

रेंज आईजी ने संभाला पदभार, अवैध नशीले पदार्थ पर होगी कड़ी कार्यवाही

बीकानेर। आईपीएस ओमप्रकाश ने आज रेंज आईजी बीकानेर का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को कहा कि उनके लिए यह क्षेत्र नया नहीं है, इससे पहले चूरू में नौकरी की है। ऐसे में उन्हें पता है कि इस क्षेत्र में किस प्रकार का क्राइम अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो पुलिस के लिए चुनौती है उस पर अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा कर उसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। कार्य योजना बनाएंगे और जो पूर्व में कार्य किए हैं उनको आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कोशिश करेगी कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि अवैध नशीले पदार्थ, अवैध खनन व किसान आंदोलन सहित संभाग में कई समस्याएं बताई गई है, लेकिन मैं खुद क्षेत्र की विजिट करूंगा ताकि जान सकू कि क्षेत्र में कौनसी समस्याएं है। उसके बाद कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करेंगे। आईजी ने कहा कि कुछेक प्रकरणों में पहले भी जांच के लिए बीकानेर आया था, उस दौरान गांव तक भी गया। इसलिए बीकानेर क्षेत्र मेरे लिए नई जगह नहीं है। पांच साल हरियाणा में रहा हूं, उस दौरान किसान आंदोलन को भी देखा। उन्होंने कहा कि एक बार मैं खुद क्षेत्र की विजिट करूंगा, उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कार्ययोजना बनाकर कार्रवाईयां करेंगे।

Join Whatsapp 26