
खडग़े से मिले रंधावा और डोटासरा, जिलाध्यक्षों-सचिवों की नियुक्ति जल्द






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजस्थान को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। दिन में बैठकों के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान के सियासी हालात पर फीडबैक दिया है। डोटासरा ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस की खींचतान मिटाने और संगठन के लेवल पर खाली पड़े पदों पर भरने के मुद्दे पर भी खडग़े से चर्चा हुई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने माना कि कांग्रेस में बड़े नेताओं के बीच मनमुटाव है। रंधवा ने कहा कि कांग्रेस कभी डिवाइडेड नहीं है, कांग्रेस एकजुट है। नीचे के लेवल का वर्कर पूरी तरह एकजुट है। अगर किसी तरह का मनमुटाव होगा और पर्सनल ईगो होगा तो ऊपर वालों का होगा। कांग्रेस कार्यकर्ता का एक ही टारगेट है कि पार्टी के लिए काम करना है।


