
मारने के लिए ट्रैक्टर पीछे दौड़ाया, सामान चोरी कर ले गए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। खेत में घुसकर सामान चोरी करने और मारने के लिए टे्रक्टर पीछे दौड़ाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने मे गुरमेलसिंह ने किशनाराम,धर्मवीर, नौरगचंद, प्रेमकुमार, कंवरसैन, देवीलाल व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के खेत चक 24 केवाईडी 5 मई की रात की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके काश्तशुद खेत में घुसे और उसके पीछे मारने की नियत से ट्रेक्टर दौड़ाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने खेत में बनी ढ़ाणी को क्षतिग्रस्त कर दिया और सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |