Gold Silver

बीकानेर/ कच्चे रास्ते पर बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को दौड़ाया, 3 किलोमीटर भागकर पुलिस ने पकड़ा

 खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग।  पुलिस थाना सदर व दूधवाखारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात बिना नंबर की स्कॉर्पियो से तीन क्विंटल 36 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस को देखकर तस्कर भाग गया। वहीं स्कॉर्पियो का एस्कॉर्ट कर रही कार का चालक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। चालक के खिलाफ रतननगर थाना में कई मामले दर्ज है। जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 17 लाख रुपए है।

सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि सोमवार देर शाम किसी मामले की जांच करने के लिए भालेरी गए हुए थे। रास्ते में दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने सूचना दी कि एनएच 52 से चूरू होते हुए दो संदिग्ध गाड़ियां आ रही है। जिस पर नाकाबंदी करवाई गई। इससे पहले ही दूधवाखारा थानाधिकारी ने बूंटिया-डाबला सड़क मार्ग पर स्कॉर्पियो को घेर लिया। गाड़ी में दो तस्कर सवार थे,जो मौका देखकर फरार हो गए। उनमें से एक की पहचान मदनलाल उर्फ मदिया निवासी ढाणी डीएसपुरा के रूप में हुई। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें 24 कट्टों में तीन क्विंटल 36 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसकी बाजार कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है। स्कॉर्पियो पर नंबर प्लेट भी नहीं है।

बिना नंबर प्लेट के स्कॉर्पियो,जिसे छोड़कर तस्कर भागा।

कच्चे रास्ते पर गाड़ी को दौड़ाया
सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि दूधवाखारा पुलिस की सूचना पर कार्रवाई कर रहे थे। तभी सोमासी टोल नाके से आगे कच्चे रास्ते की ओर से एक कार आई। पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक तेज गति से भगाकर ले गया। चालक ने गांवों के कच्चे रास्ते से होते हुए गाड़ी को दौड़ाया। वह पीथीसर गांव की रोही में रास्ता खत्म होने पर एक खेत में घुस गया। इसके बाद कार को छोड़कर दौड़ा। कांस्टेबल धर्मेन्द्र, राकेश, नवीन, इंद्राज और शमशेर ने तीन किलोमीटर दौड़कर चालक को पकड़ा।

रतननगर थाना में कई मामले दर्ज

पकड़े गए चालक ठेलासर निवासी लोकेश पूनिया ने बताया कि चूरू सीमा से ही स्कॉर्पियो को एस्कोर्ट कर रहा था। वह गाड़ी आगे कहां से आई है,उसको नहीं पता। चालक के खिलाफ रतननगर थाना में कई मामले दर्ज है। पुलिस टीम के है। सदर थानाधिकारी ने बताया कि सदर थाना के चालक राकेश ने शानदार तरीके से पुलिस जीप नहीं चलाई होती तो चालक पुलिस के हाथ नहीं लगता। पीथीसर से आगे एक गांव में मिट्टी के टीले पर एक ही बार में पुलिस जीप चढ़ा दी। जिससे आरोपी पकड़ में आया।

चोरी की है स्कॉर्पियो
पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी से डोडा पोस्त बरामद किया गया है। वह चोरी की है। जिसकी भीलवाड़ा में एफआईआर दर्ज है। अब जांच का विषय यह है कि उक्त गाड़ी को किसने चोरी की है और कब की है यह आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही सामने आएगा। उक्त गाड़ी के नंबर प्लेट भी नहीं है।

Join Whatsapp 26