
अपराधियों की गढ़ बनती जा रही रामपुरा बस्ती, गैस सिलेंडर सेल्समैन के साथ लूट करने वाले दोनों लुटेरे इसी बस्ती के






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की मुक्ताप्रसाद व रामपुरा बस्ती इलाका अपराधिक प्रवृति के लोगों का गढ़ बनते जा रहे है। शहर में होने वाली अधिकांश वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों का कनेक्शन इन्हीं कॉलोनियों से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। ऐसे में इन कॉलोनियों के लोग भी इन अपराधियों से परेशान है। सोमवार दोपहर को कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गैस एजेंसी के सिलेंडर सेल्समैन के हाथ से पैसों से भरा थैला छीनकर भागे दोनों लुटेरों रामपुरा बस्ती के हैं। जिनमें रामपुरा बस्ती गली नंबर दो लालगढ़ निवासी मुकेश कुमार (24) पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार व रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी चन्द्रसिंह (23) पुत्र करणीसिंह राठौड़ है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया तथा फरारी काटने के लिए जोधपुर की तरफ जाना बताया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात की थी।
बता दें कि सोमवार दोपहर को कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गैस सिलेण्डर विक्रेता व्यापारी राजाराम बिश्नोई के साथ अज्ञात दो मोटरसाईकिल सवार युवकों ने करीब डेढ लाख की लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर पुलिस थाना नयाशहर में प्रकरण दर्ज हुआ। बीकानेर शहर में बढ रही लूट व छीना झपटी की वारदाता ेको अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक स्वयं के द्वारा मॉनिटरिंग करते हुये पांच टीमों का गठन कर एडीशनल एसपी शहर अमित कुमार को निर्देश प्रदान किये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। लगातार शहर में लूट व छीना-झपटी की घटनाओं को ट्रेस आउट करने व रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी एसएचओ की तत्काल मीटिंग लेकर निर्देश दिये गये की जल्द से जल्द हाल में हुई लूट की वारदातों को ट्रेस आउट किया जाए। जिस पर गठित टीमों ने तुरन्त कार्रवाई करते हुये पूर्व में चालान शुदा अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा सीओ सिटी दीपचंद व नयाशहर पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर रेड की गयी व लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी तथा बीकानेर जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करवायी गयी। जिस पर टीम तकनीकि विश्लेषण व आ-सूचना के आधार पर लुटेरों की उपस्थिति की तलाश की गयी तो बदमाशों के जोधपुर की तरफ जाने के इनपुट प्राप्त हुये। जिस पर बीकानेर पुलिस के द्वारा जोधपुर पुलिस के सहयोग से उक्त घटना को कारित करने वाले शातिर बदमाशों को पकड़ा।


