Gold Silver

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए रामपाल ने 14 साल तक नहीं पहने जूते, पीएम ने खुद झुककर पहनाए जूते, कहा- कब ऐसा मत करना

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यमुनानगर में रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक मोदी पीएम नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। इस इंतजार में 14 साल तक नंगे पांव रहे। मोदी हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन और यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान वे कैथल के रहने वाले रामपाल से मिले। बातचीत के दौरान पीएम ने कहा, ‘ऐसा व्रत दोबारा ना करें।’ मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

मोदी ने लिखा- रामपाल को जूते पहनाने का अवसर मिला
मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा- “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

Join Whatsapp 26