
रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने 300 जरुरतमंदों को वितरित की कम्बल






बीकानेर. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए चार्टर डे के उपलक्ष में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 300 कम्बल का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि 100 कम्बल ऊन मंडी तथा 200 कम्बल अनाज मंडी क्षेत्र में वितरित किए गए। महनोत ने बताया कि जरुरतमंद को दी गई सहायता सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है। सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में विमल चांडकए पवन सुथारए सुरेश राठीए गौरीशंकर सोमानीए शशि बिहानीए श्रीलाल चांडकए अलोक थिरानीए नवरत्न अग्रवालए जयदयाल डूडीए सुरेश राठीए बालेश चौधरीए पूनम सारणए ओम लेघाए राजकुमार घिंटालाए श्याम मूंधड़ाए सुनील बाढिय़ा आदि शामिल रहे।


