[t4b-ticker]

मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद दंतौर लौटे रामेश्वरलाल बिश्नोई का भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद दंतौर लौटे रामेश्वरलाल बिश्नोई का भव्य स्वागत
दंतौर/ बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खाजूवाला तहसील की दंतौर ग्राम की विशेष योग्यजन कल्याणार्थ संचालित होने वाली ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई का जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करनेक के बाद रविवार को बीकानेर एवं दंतौर पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। सम्मानित होने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने चकगर्बी स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का रुख किया। जहां गृह में रहने वालों ने उनका माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत अभिनंदन किया। पुनर्वास गृह में अरिहंत टेक्सटाइल के प्रोपराइटर पवन कुमार सेठ एवं संस्था के प्रोग्राम मैनेजर जियाउर रहमान, नर्सिंग कार्मिक सुमन चौधरी, लिपिक पुनम कुमारी,रजनी शर्मा, विनोद कुमार, जगराम, मंजु, सन्तोष, भंवर लाल, लेखाकार ओमप्रकाश सारस्वत एवं कार्मिक गण व लाभार्थी गण मौजूद थे। महिलाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पुरुषों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं दंतौर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर एवं माला पहनाकर पुरस्कार के लिए बधाई दी। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह सब आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। आपने जो मुझे समय-समय पर हिम्मत और प्रेरणा दी, उसी का परिणाम है कि मैं यह बीड़ा उठा पाया और आज संस्थान निरंतर अच्छे ढंग से काम कर रहा है। दंतौर में रामेश्वरलाल बिश्नोई का स्वागत करने वालों में अपना परिवार सेवा सदन के नारायणराम, राजाराम, हंसराज, ललित कस्वां, अजय खान, सरवर खान, रोशनी, बीरबल, झूमरराम आदि शामिल थे।
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी,पर्यावरण प्रेमी और जाम्भोजी महाराज के अनन्य भक्त रामेश्वरलाल बिश्नोई ने इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर दंतौर के ग्रामीणों की कई लम्बित मांगों का निस्तारण करवाने की बात कही। इस पर उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया गया है।

Join Whatsapp