
रामेश्वर डूडी ने मीडिया से खुलकर की बात, माकन ने इसलिएदिया इस्तीफा







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के सवाल के जवाब में राजस्थान एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी कहा कि आज हिंदुस्तान में कांग्रेस कहीं कमजोर है तो वह दिल्ली में है। दिल्ली में हमारी एक भी सीट नहीं है। अजय माकन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिलकर दिल्ली में काम करने की इच्छा जाहिर की थी।दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इस कारण प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है। अजय माकन हमारे सीनियर लीडर व कद्दावर नेता है। डुडी आज कोटा दौरे पर आए। डूडी ने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है। साथ ही डूडी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसी एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है। राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की बात पर पूछे गए सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि ये आलाकमान बैठकर तय करेगा।

