
रामेश्वर डूडी बोले- गांवों में चौपाल में बैठकर किसानों की समस्याओं पर करेंगे चर्चा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष व राजस्थान राज्य विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने किसानों पर बात करते हुए कहा कि किसानों को उद्यमी के रुप में तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान तभी मजबूत होगा। किसान को एग्रो इंडस्ट्री से जोडेंगे ताकि उनकी स्थिति मजबूत हो। समर्थन मूल्यों पर उनकी फसल खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेस इकाइयों को जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नया बोर्ड बनाकर मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। हम किसानों के हित के लिए गांवों में चौपाल में बैठ कर उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे


