रामेश्वर डूडी बोले हमारी एजेंसी कमजोर नहीं, SOG पर भरोसा

रामेश्वर डूडी बोले हमारी एजेंसी कमजोर नहीं, SOG पर भरोसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।   राजस्थान राज्य विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने रीट मामले पर एसओजी पर भरोसा जताते हुए कहा हमारी एजेंसी कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि तुरंत एक्शन चाहते हैं इसलिए एसओजी को मामला सौंपा।

सीबीआई जांच को लेकर कहा कि पहले भी कई मामले में सीबीआई को जांच सौंपने से क्या फर्क पड़ा। आज तक सीबीआई जांच नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। रीट के एपिसोड में तुरंत कार्रवाई की। डूडी जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात की।

स्कूलों में हिजाब को लेकर डूडी बोले हमारे देश में पहनने, खाने पीने की स्वतंत्रता है। यह स्वतंत्रता छीन नहीं सकते। धर्म निरपेक्ष राष्ट्र में सभी धर्मों को छूट है। जहां तक बात स्कूलों की है यह प्रकरण न्यायालय में गया हुआ है। जो निर्णय आएगा वही सही है।  उन्होंने किसानों पर बात करते हुए कहा कि किसानों को उद्यमी के रुप में तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान तभी मजबूत होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |