Gold Silver

रामेश्वर डूडी ने कराया मुंह मीठा, बेरड़ की अगुवाई में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष चौधरी का जोरदार स्वागत,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के बीकानेर प्रवास के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया । जिलाध्यक्ष सुदंर बेरड़ द्वारा जाट धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में बीकानेर संभाग के एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां पर प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान रामेश्वर डूडी ने प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी व जिलाध्यक्ष सुदंर बेरड़ सहित छात्र नेताओं का मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।

https://www.youtube.com/watch?v=EOQj21ciQzU

 

श्रीडूंगरगढ़ में चौधरी व बेरड़ का किया गया अभिनंदन
यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई दोनों कांग्रेस विचारधारा को मजबूत कर देश की आजादी को कायम रखने को समर्पित युवाओं के संगठन है। वरिष्ठ युवा यूथ कांग्रेस में तो विद्यार्थी युवा एनएसयूआई में सक्रिय होकर एक दूसरे की नींव मजबूत कर रहे है। इसी विचार के साथ मंगलवार को एनएसयूआई के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं जिलाध्यक्ष सुंदरलाल बेरड़ के जयपुर से बीकानेर आने के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत, अभिनंदन किया। नेशनल हाईवे स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में चौधरी एवं बेरड़ के पहुंचने पर युवाओं ने पार्टी के जयकारे लगाए एवं माल्यापर्ण किर स्वागत किया। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने साफा पहनाया और युवाओं को संगठन की मजबूती का आह्वान किया। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने छात्रहितों की रक्षा के लिए संगठन को मजबूत करने एवं सक्रिय रहने की अपील युवाओं, विद्यार्थियों से की। इस दौरान डूंगर कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुडिय़ा, यूथ कांग्रेस नेता ज्ञानाराम ज्यानी, राऊराम डेलू, रामलाल जांघू, ओमप्रकाश जाखड़, रामकरण डूडी, रामलाल नाहर, राजूराम सारण, तोलाराम सांसी, भागीरथ धतरवाल, राकेश जाखड़, रामदेव जाखड़, भेराराम गोदारा, सीताराम गोदारा, श्रीराम भारी, मोहन सींवल, शंकरलाल कड़वासरा, गोल्डन तंवर, गोपाल तर्ड, सीताराम भूकर, प्रभुराम डूडी, बाबूलाल जाखड़, शुभम शर्मा, रोहित गुर्जर, पंकज रतावा, महेश पिलानिया, मदन नैण, विक्की प्रजापत, महेंद्र मोटसरा, मनोज गोदारा, कुम्भाराम गोदारा, लालचंद डूडी, कानाराम नाई, संपत नाई, पवन गोदारा, विनोद गोदारा, चंद्रप्रकाश शर्मा, सीताराम ज्यानी, सहीराम भूंवाल, रामनिवास जाखड़, जगराम बाना सहित सैंकडों की संख्या में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26