
रामेश्वर डूडी ने सोनिया गांधी की रैली को सफल बनाने का किया आहृान






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने मंगलवार को नोखा क्षेत्र के बंधड़ा, सीलवा, दावा, स्वरुपसर, काहिरा, चिताणा, सारुण्डा, साधुना, कक्कू, हंसासर आदि गांवों का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। डूडी ने 14 दिसम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर होने वाली रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर डूडी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार आमजन की पीड़ा को समझ मूलभूत सुविधाओं को विस्तार के लिए काम कर रही है। बिजली, पानी की सुविधा या बै-मौसम के मार के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए सरकारी स्तर पर बजट उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने देने की बात कहीं। इस मौके पर जिला प्रमुख सुशीला सींवर, पंाचू प्रधान मुन्नीदेवी गोरछिया, जिला देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, सरपंच जेठाराम, मगाराम, नरसीराम कुलरिया ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेधवाल, दीपराम ळोळ, सीताराम नायक, भंवरलाल गोरछिया, ईश्वर दावां आदि मौजूद थे।


