
रामेश्वर डूडी महापड़ाव : सस्पेंस हुआ खत्म, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के पूर्व सांसद और नोखा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा करने की मांग और उन्हें जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कल यानी सोमवार को सभी उपखंड मुख्यालय पर डूडी समर्थक महापड़ाव लगायेंगे। इस सम्बंध में आज शाम को बीकानेर पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महीया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक से मिला जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा मौखिक आशवासन दिया गया। लिखित आदेश नहीं होने की सूचना दी। जिससे प्रतिनिध मण्डल संतुष्ट नहीं हुआ तथा घोषणा की कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 16 सितम्बर को सभी उपखण्ड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा।
ज्ञात रहे गत दिनों हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की हत्या करना चाहते थे। इस बात की जानकारी मिलते ही रामेश्वर डूडी और उनके समर्थकों ने हत्या की साजिश करवाने वालों की जांच की मांग को लेकर राज्य सरकार से आग्रह किया था,लेकिन राज्य सरकार ने अब तक किसी प्रकार की जांच नहीं करवाई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की गई लेकिन उनको अब तक जेडप्लस सुरक्षा प्रदान नहीं करने के कारण उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। सोमवार को सुबह सभी उपखंड मुख्यालय पर विशाल महापड़ाव शुरू होगा। तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 23 सितम्बर को बीकानेर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।


