मंदिर व घरों में चली रामधुन, लक्ष्मीनाथ मंदिर में हुई भव्य आरती, देखे वीडियों

मंदिर व घरों में चली रामधुन, लक्ष्मीनाथ मंदिर में हुई भव्य आरती, देखे वीडियों

बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में बीकानेर में भी शहरवासियों ने बाजार व अपने घरों को सजाया है जगह जगह स्थित मंदिरों को भव्य रुप से सजाया है जहां सुबह से ही शहर के मंदिरों व घरों से राम की धुन चलने लगी। वहीं शहर के हद्दय स्थल मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर में भव्य आरती की गई जिसमें पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास पर्यावरण सेवा समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा, मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. गुंजन सोनी, एएसपी हिमाशु, सीओ सीटी व देवस्थान विभाग के अधिकारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सोमवार को शहर के सबसे ऐतिहासिक कोटगेट को खास तौर पर सजाया गया है, वहीं परकोटे के अधिकांश गेट पर भी सजावट हुई है। शहर के चित्रकारों ने मंदिरों में भगवान राम का दरबार ही सजा दिया है मोहता सराय स्थित धनुषधारी हनुमान मंदिर को भव्य सजाया गया जहां पर सुबह पांच बजे पंडित लोकनाथ भादाणी, जुगल किशोर भादाणी के सान्निध्य में हनुमान जी भव्य आरती की गई जिसमें अमरचंद, सन्नू व्यास, बालामहाराज, राजकुमार, ओम प्रकाश, किशोर शर्मा शामिल हुए भादाणी ने बताया कि शाम को भंडारे का आयोजन होगा जिसमें मौहल्लेवासी प्रसाद लेने आयेंगे। बीकानेर नगर निगम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर के प्रमुख स्थानों पर सजावट का निर्णय किया। इसी के तहत कोटगेट को सजाया गया। रविवार रात ही कोटगेट सजधज कर तैयार हो गया था। दीपावली की तरह कोटगेट को सजाया गया है। कोटगेट से केईएम रोड और दाऊजी मंदिर तक जगह-जगह लोगों ने अपने स्तर पर भी सजावट की है। इसके अलावा गोकुल सर्किल को भगवा रंग से सराबोर कर दिया गया है। पुष्करणा स्टेडियम के आसपास सडक़ों पर भी रंगोली सजाई गई। यहां चित्रकार मोना सरदार डूडी के नेतृत्व में पक्के रंग से रंगोली सजाई गई। डूडी के नेतृत्व में ही विश्वकर्मा गेट के पास स्थित हनुमान मंदिर में चित्रकारी की गई। इस दौरान भगवान श्रीराम के साथ ही हनुमानजी के चित्र उकेरे गए।
वहीं शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में 1100 दिपक से दीपमाला लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल व राम कला मंदिर संस्था द्वारा मंदिर के मुख्यद्वार के आगे पीपल वाले हनुमान मंदिर में महाआरती होगी व प्रसाद वितरण का झांकी का आयोजन होगा।
नवलपुरी मठ में भी राम दरबार की पूजा अर्चन की गई जिसमें मौहल्लेवासियों ने भाग लिया। रामकुमार भादाणी ने बताया कि इस मौके पर मंदिर परिसर में भडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पवन सिंह राजपुरोहित, सुमर सिंह, महावी, राम जोशी, चेतन माली व देवेन्द्र सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |