रामदेवरा यात्री की पानी में डूबने से मौत

रामदेवरा यात्री की पानी में डूबने से मौत

रामदेवरा यात्री की पानी में डूबने से मौत

खुलासा न्यूज़। इंदिरा गांधी नहर की चारणवाला ब्रांच में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये युवक फलौदी का रहने वाला था और पैदल यात्री संघ के लोगों से मिलने के लिए अपने गांव से यहां पहुंचा था। उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

रणजीतपुरा पुलिस के अनुसार शनिवार को फलौदी के हरिपुरा जम्भेश्वर नगरी के रहने वाला 21 वर्षीय पेमाराम कुम्हार चारणवाला आरडी 80 पर नहाने चला गया। तभी उसका पैर फिसल गया और वो गहराई में चला गया, जहां से बाहर नहीं आ सका। उसे बचाने के लिए कुछ युवकों ने प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। जब उसे नहर से बाहर निकाला गया, तब तक उसका दम टूट चुका था। अचानक हुई इस घटना से एक बार तो सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के चाचा फूसाराम कुम्हार के परिवाद पर पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवाया। जो बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल रणजीतपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इंदिरा गांधी नहर में पैर फिसलने से डूबने की घटनाएं आए दिन हो रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |