
रामायण पाठियों करेंगे पिच पर दो दो हाथ






बीकानेर। आमतौर पर रामचरित मानस की चौपाईयां का गायन करने वाले हाथों में रामचरित मानस की पुस्तक की बजाय क्रिकेट का बल्ला होगा और वे इसके माध्यम से अपने विपक्षी पाठियों से पिच पर दो दो हाथ करते दिखेंगे। यह अनूठा आयोजन 24 दिसम्बर को बीकानेर पूगल रोड स्थित किशन गार्डन में होगा। मौका होगा पाठी प्रीमियर लीग का। दूसरे वर्ष आयोजित होने जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेगी। संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए सीए महेन्द्र चूरा ने बताया कि इलेवन स्टार मानस परिवार धार्मिक आयोजन के साथ साथ स्वस्थ रहने के उद्देश्य से क्रिकेट प्रतियोगिता करवा रही है। जिसमें शहर के मानसपाठी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल टीमों के नाम रामचरित मानस के अध्यायों के पात्रों पर तय किये गये है। आयोजक नरेश पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर,उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला करेंगे। संस्थान के रवि पुरोहित ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने के अलावा मैन ऑफ द मैच,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान प्रतियोगिता के बैनर का लोकार्पण भी किया गया।


