Gold Silver

58 की उम्र में भी फिट हैं रामानंद सागर के ‘श्री कृष्ण’, फिटनेस के आगे फीके पड़ जाएंगे सलमान, शाहरुख और अक्षय!

Sarvadaman D. Banerjee shree krishna-2024-02-67b6c4982311f86222f1740c007db62c

यह तस्वीर निश्चित रूप से 90 के दशक की यादें ताजा कर देगी. यह रामानंद सागर के लोकप्रिय श्री कृष्णा की एक तस्वीर है जिसमें अभिनेता मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन यदि वे असल रूप में सामने आएं तो शायद उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाए. रामानंद सागर के शो में सर्वदमन ‘श्री कृष्ण’ का किरदार निभाकर चर्चा में आए थे. उन्हें लोगों ने इतना पसंद किया था कि उन्हें ‘कृष्ण’ ही पुकारा जाने लगा था. लेकिन उन्होंने आज भी अपने आप को वैसे ही फिट कर रखा है जैसा कि 90 के दशक में थे.

Sarvadaman D. Banerjee -2024-02-5634cb2e88acbf587315feb54285ce39

विश्वास करें या न करें, यह सर्वदमन हैं जिनका अब भी बेहद गठीला शरीर है. एक्टर को फिटनेस से प्यार है और आप इस फोटो में ये साफ देख सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्वदमन 58 साल के हैं. हालांकि, फिटनेस के प्रति उनका समर्पण और उनका ये रूप आज के अभिनेताओं को चुनौती दे सकता है.

Sarvadaman D. Banerjee workout-2024-02-ed5ab51eebb1275451e69d23572487df

सर्वदमन की वर्कआउट सेशन की नई तस्वीरों ने नेटिजन्स को आश्चर्यचकित कर दिया है. एक फैन ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया सर जी आप इतनी उम्र के हो गए, फिर भी बॉडी इतनी तगड़ी है.’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘अच्छी फिटनेस सर, इसे जारी रखें.’ एक फैन ने लिखा, ‘शानदार फिटनेस सर.’ श्री कृष्ण के अलावा, सर्वदमन अर्जुन, ओम नमः शिवाय और जय गंगा मैया जैसी कई महाकाव्य श्रृंखलाओं का हिस्सा रहे हैं. उन्हें आदि शंकराचार्य, माधवात्याना, एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और गॉडफादर जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.

Sarvadaman D. Banerjee workout pics-2024-02-eddbe3ead6e53d62d8cd03884ece8ad8

सर्वदमन बनर्जी का जन्म उन्नाव, उत्तर प्रदेश में 14 मार्च 1965 को हुआ था. अभिनेता ने कानपुर से शुरुआती शिक्षा ली और इसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन किया था. ​एक्टिंग की दुनिया में 1983 में फिल्म ‘आदि शंकराचार्य’ से कदम रखा था. इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था.

Sarvadaman D. Banerjee role-2024-02-08eab18a80cd3a9be202e5642d2fa062

साल 1983 से साल 2022 तक सर्वदमन मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे. उन्होंने कई बॉलीवुड के साथ क्षेत्रीय सिनेमा की कई फिल्में भी की. फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘चंचल’ के किरदार में दिखे थे. फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर उन्हें 90 के दशक में काफी सफलता मिली.

Sarvadaman D. Banerjee pics-2024-02-a1c75fafbb566eb6ec51493a6e4823f7

साल 1983 से साल 2022 तक सर्वदमन मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे. उन्होंने कई बॉलीवुड के साथ क्षेत्रीय सिनेमा की कई फिल्में भी की. फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘चंचल’ के किरदार में दिखे थे. फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर उन्हें 90 के दशक में काफी सफलता मिली.

Sarvadaman D. Banerjee shree krishna (1)-2024-02-ceea6c73f00acdbaa532a102dda886f2

इसके अलावा आजकल सर्वदमन ऋषिकेश में मेडिटेशन सेंटर से जुड़े हुए हैं. साथ ही वे एक एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं.

Join Whatsapp 26