राममय हुआ शहर : मंदिरों में हुई दीपमाला तो कई स्थानों पर निकली शोभायात्रा

राममय हुआ शहर : मंदिरों में हुई दीपमाला तो कई स्थानों पर निकली शोभायात्रा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक ओर जहां पूरे देश में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनेक आयोजन हो रहे है। वहीं बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। रविवार को शहर राममय हो गया। हर तरफ ध्वज लिए लोग नजर आ रहे है। मंदिरों को लाईटिंग व फूलों से सजाया गया है। मंदिरों में दीपमाला हुई है तो कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई है। वहीं बाजारों में रौनक नजर आई। साज-सजावट सहित अन्य सामग्री खरीदने वालों ग्राहकों की भीड़ चारों तरफ नजर आई। इसके अलावा पटाखों की दुकानों पर पहुंचकर लोगों ने उत्सव मनाने के लिए पटाखे खरीदे।

इधर, श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से पीबीएम स्थित रैन बसेरे में कैंसर पीडि़तों व उनके परिजनों के साथ रामोत्सव मनाया। जिसके तहत हनुमान चालीसा का पाठ,राम स्तुति और महाआरती की गई। वहीं गायक नवदीप बीकानेरी ने प्रभु राम के भजनों की प्रस्तुति से माहौल राममय कर दिया। इस दौरान जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी व सीओ सदर शालिनी बजाज ने राम दरबार के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की। इस मौके पर श्यामसुंदर सोनी,रमेश व्यास सहित अनेक जने मौजूद रहे। बाद में रैन बसेरे में आवास करने वालों को भोजन करवाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |