Gold Silver

खुलासा न्यूज़ का हुआ असर मौके पर पहुंचे लूणकरणसर सीबीओ रेवंत राम परिहार कि शिक्षकों की व्यवस्था

खुलासा न्यूज़ । संवादाता लोकेश बोहरा।लूणकरणसर के खारी गांव में दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को सरपंच के नेतृत्व में स्कूल में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया। उक्त घटना खुलासा पोर्टल में प्रकाशित की गई थी। जिसके कारण लूणकरणसर शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे दूसरे दिन सरपंच और गांव वालों से वार्ता की साथ में स्कूल के अध्यापक भी मौजूद थे।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण धरना स्थल पर सीबीओ रेवंत राम परिहार की वार्ता सफल रही और 4 शिक्षक (अंग्रेजी विज्ञान संस्कृत गणित) पर सहमति बनी है। तब जाकर गांव वालों ने धरना समाप्त किया और शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp 26