Gold Silver

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राम मंदिर क्लब बीकानेर बनी विजेता

बीकानेर। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की ओर से आयोजित ब्लॉक् स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ! केंद्र के एनवाईसी राजूराम गोदारा ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का फाइनल मैच राम मंदिर क्लब बीकानेर व पलाना के मध्य खेला गया जिसमे राम मंदिर क्लब बीकानेर की टीम ने विजय हासिल कर टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की ! पलाना टीम उपविजेता रही ! प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह में विजेता व उपविजेता रही टीमो व खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुभाषराम नायक , तुलछाराम गोदारा ,रामकरण गोदारा , मनीराम गाट ने ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! वही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले में बेस्ट शूटर दीपक कल्ला वबेस्ट नेटर विकास सियाग पलाना रहे ! गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसमे विजेता रही टीम को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया जाएगा !इसके साथ ही ऊची कूद, लम्बी कूद , लम्बी दौड़ आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ ! समापन समारोह में रामनारायण ,बजरंग , सुनील , रामकुमार ,रामनिवास ,भरत , अशोक खोड़ ,श्रवणराम , विजयपाल ,मेघराज , राधाकिशन , विनोद , राजाराम , राकेश नाइ, दिनेश ,ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे !

Join Whatsapp 26