राम भरोसे है शहर की सफाई व्यवस्था,एवजी सफाईकर्मी अपने आप को बता रहे है कार्मिक - Khulasa Online राम भरोसे है शहर की सफाई व्यवस्था,एवजी सफाईकर्मी अपने आप को बता रहे है कार्मिक - Khulasa Online

राम भरोसे है शहर की सफाई व्यवस्था,एवजी सफाईकर्मी अपने आप को बता रहे है कार्मिक

खुलासा न्यूज,बीकानेर।नगर निगम बीकानेर की एक पखवाड़े पूर्व लागू की गई नई सफाई व्यवस्था से नगर की स्थिति नारकीय बन रही है। सफाई व्यवस्था को ठेके में देने से मुख्य मार्गों सहित अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर पड़े हैं। कचरा संग्रहण करने वाले वाहन गली-मोहल्लों में घूम रहे है, लेकिन समझ व जागरूकता के अभाव में लोग उसमें कचरा नहीं डाल रहे है। जिन वार्डों में वाहन जा रहे है वहां से निगम के वाहन व जेसेबी से कचरा उठाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।
मुख्य मार्गों पर कचरा रहने से जागरूक लोग महापौर,नगर निगम आयुक्त,क्षेत्र के पार्षद और जमादारों को निरन्तर इस समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे है, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है। वर्षात, आंधी और गर्मी के इस दौर में कचरा नहीं उठने से कचरे के ढेर वाले स्थानों के पास रहने वाले लोगों का जीना दुर्भर हो रहा है। चौखूंटी से कोटगेट के बीच सुभाष मार्ग, वैद्य मघाराम कॉलोनी में मेघवाल व सुथार समाज के श्मशान के पास का मार्ग हो या विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती के सामने के मुख्य मार्ग हो कचरे की समस्या बनी है। अनेक मीट की दुकानों के ईदगिर्द अपशिष्ट जानवरों की हड््ियां,खराब मीट डालने से हर राहगिर को मुंह ढक कर,जी को मिचलाते हुए चलना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सुअर व कुते मरे हुए जानवरों के खराब मीट को खाकर व बिखेर कर कोरोना से उबरे लोगों को नई बीमारियों का न्यौता दे रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सफाई व्यवस्था के तहत ठेका प्रथा शुरू की गई। ठेकेदार ने मध्य प्रदेश के रतलाम से 200 वाहन चालकों व उनके सहायकों का बुलाकर उन्हें नगर निगम के सहयोग से वल्लभ गार्डन के पास अस्थाई टेंट लगाकर बसाया गया है। ये वाहन चालक सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला घूम रहे है, कई जागरूक लोग व स्वच्छता प्रेमी तो इनमें अपने घरों का कचरा डाल रहे लेकिन आम लोग पूर्व में निर्धारित कचरा संग्रहण केन्द्र पर ही कचरा डाल रहे है। ठेकेदार से अनुबंधित कई वाहन चालक अपने सहायक के रूप में नन्हें बच्चों व बीबी को साथ में वाहन में बिठाकर बिना सुरक्षा उपायों के घूम रहे है। वाहन चलाकों व उनके सहायकों और परिजनों के लिए वल्लभ गार्डन के पास टेंट से अस्थाई गांव सा बसा दिया है।
कर्मचारी, जमादार डुप्लीकेट
शहर में सफाई कर रहे अनेक स्थानों पर सफाई कर रहे जमादार व निगम के कर्मचारी डुप्लीकेट है। डुप्लीकेट जमादारों व कर्मचारियों ने निगम का सरकारी परिचय पत्र भी बनवा रखा है। जिला प्रशासन व निगम का कोई अधिकारी इनकी जांच भी नहीं कर रहा है। क्षेत्र से पार्षद व जमादार से साठ गांठ कर धड़तले सरकारी निगम के कर्मचारियों की एवज में निजी कर्मचारी पांच-छह हजार में शहर में अनेक स्थानों पर सफाई कर रहे है। यही आलम महिला पार्षदों का है, उनकी जगह उनके पुत्र व पति और अन्य रिश्तेदार पार्षद का दायित्व निभा रहे हैं। पूर्व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, नगर निगम के पूर्व आयुक्त पंडया और पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा और हाजी मकसूद अहमद सुलेमानी समय-समय पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते थे, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते और उन्हें हल करते, उनका सत्यापन भी करते थे। नए जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक व निगम के अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था के निरीक्षण, कर्मचारियों के सत्यापन, कार्य के आंकलन से लगता है, इतिश्री कर ली है।
ट्रेक्टरों की दूरी अधिक-
नगर निगम की ओर से ठेकेदार के माध्यम से लगाएं गए निजी ट्रेक्टर नगर के सभी 55 वार्डों में कचरा संग्रहण कर रहे है, परन्तु पूर्व में जहां नियमित डमपर से कचरा उठता था, वहां से कचरा नहीं उठा रहे है। कई टेऊक्टर तो आधे जमे हुए कचरे से ही भरे रहते है, उनमें कचरा कम भर कर ले जा रहे है। ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि वर्तमान में वल्लभ गार्डन में ट्रेक्टर खाली करने की व्यवस्था से उनका समय व श्रम अधिक लग रहा है, इसलिए वे मजबूरन अधिक कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
सुअरों व कुत्तों पर नियंत्रण नहीं-
नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ कर ले जाने और सुअरों को खुला छोडऩे वाले लोगों को अपने घरों में पाबंद करने की व्यवस्था को लगता है समाप्त ही कर दिया है। जवाहर नगर, जयपुर रोड, नत्थूसर गेट सहित अनेक स्थानों पर अनेक लोग सुअर पालन कर रहे है, वे अपने सुअरों को शहर में खुला छोड़ देते है, इससे गंदगी बढ़ रही है। जवाहर नगर के सुअर चूंगी चौकी, डूडी पेट्रोल पंप, बड़ा कब्रिस्तान, नत्थूसर बास, धर्म नगर व नत्थूसर गेट तक इधर-उधर घूमकर गंदगी फैला रहे है तथा वाहन चलाकों को दुर्घटना ग्रस्त कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26