Gold Silver

दिल्ली में रक्तवीर राजेश गोदारा को मिला सम्मान–पत्र

दिल्ली में रक्तवीर राजेश गोदारा को मिला सम्मान–पत्र 

दिल्ली में वॉइस फॉर नेचर संघटन की ओर से विश्व गोरेया दिवस के अवसर समाजसेवक जीवप्रेमी रक्तवीर राजेश गोदारा को सन्मान –पत्र से सन्मानित किया गया ओर साथ मे समाजसेवक रक्तवीर राजेश गोदारा छट्टासर लूणकरणसर बीकानेर द्वारा पर्यावरण प्रेमी, जीव जंतु रक्षा, रक्त क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने के साथ साथ, बीमार, लाचार, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों व पशु-पक्षीयों की सेवा एवं जरूरतमंद गरीबो की सहायता कर के जो अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य कर समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार (दो बार सुधारात्मक राष्ट्रपति पदक, प्राणीमित्र अवॉर्ड भारत सरकार, DG डिस्क, लिम्क बुक, इंडिया बुक रिकॉर्ड मोर्चा) ने सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया और इनके सेवा भाव की प्रशंसा की

Join Whatsapp 26