
रक्षाबंधन आज: दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी भद्रा, जानिए राखी बांधने का मुहूर्त






रक्षाबंधन आज: दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी भद्रा, जानिए राखी बांधने का मुहूर्त
आज (सोमवार, 19 अगस्त) रक्षाबंधन पर दोपहर 1.30 बजे तक भद्रा रहेगी। इस कारण राखी बांधने का मुहूर्त 1.30 बजे के बाद ही शुरू होगा। रक्षाबंधन पर भद्रा के अलावा मुहूर्त के लिए चौघड़िया, लग्न या किसी भी तरह का विशेष काल नहीं देखा जाता है। भद्रा खत्म होने के बाद से सूर्यास्त तक बहनें कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 01:30 के बाद
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक


