
जेईई मेन में सिंथेसिस के राज्यवर्द्धन ने फिजिक्स में शत् प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त किए





खुलासा न्यूज़ बीकानेर। सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार जेईई मेन के प्रथम चरण के घोषित परिणाम में संस्थान के राज्यवर्द्धन सिंह यादव़ ने कक्षा 12 वीं के साथ जेईई मेन परीक्षा में फिजिक्स विषय में शत् प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त किए हैं। इनके पिता राहुल यादव एग्रीकल्चर का कार्य व माता प्रियंका सरकारी अध्यापिका है। छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की फिजिक्स टीम, अपने कठोर परिश्रम और संस्थान की टैस्ट सीरीज को दिया। आपको विदित रहे कि राज्यवर्धन ने कुल 98.914 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



