Gold Silver

राजू ठेहट हत्याकांड : गाड़ी भी बीकानेर से मुहैया कराने की बात आई सामने, क़रीब दो दर्जन रडार पर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के तार बीकानेर से जुड़ते जा रहे हैं। बीकानेर के एक बैंक से ही राजू ठेहट की हत्या करने वालों को रुपए ट्रांसफर किए गए थे। वहीं हत्यारों को गाड़ी भी बीकानेर से मुहैया कराने की बात सामने आ रही है । हालाँकि इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
बीकानेर के कनेक्शन पर पुलिस ऐक्शन मोड़ पर आ गई है । क़रीब दो दर्जन रडार पर है । कुछ संदिग्धों को पुलिस ने राउंडअप किया है ।सीआई मनोज शर्मा, महेंद्र दत्त शर्मा, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत , कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह और डीएसटी टीम दबिश दे रही है ।

युवकों से हो रही पूछताछ
राजू ठेहठ हत्याकांड में श्रीडूंगरगढ़ का कनेक्शन भी सामने आया है। गांव बिग्गा निवासी दो युवकों को एटीएस और सीकर पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा है। इन दोनों युवकों की राजू ठेहट हत्याकांड में क्या भूमिका है?

Join Whatsapp 26