
राजू ठेहट हत्याकांड :हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आये पिता की भी फायरिंग में मौत, विरोध में सीकर बंद की घोषणा






सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में आज सुबह गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर की गई हत्या का विरोध मुखर हो गया है। तेजा सेना सहित विभिन्न संगठनों ने एसके अस्पताल की मोर्चरी से ठेहट का शव लेने से इन्कार करते हुए सीकर बंद की घोषणा कर दी है। कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर बाजार भी बंद करवा दिया है। उनकी मांग है कि पहले ठेहट के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। मांग पूरी नहीं होने तक सीकर को अनिश्चतकाल के लिए बंद कर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बंद को मिला समर्थन
हत्याकांड का विरोध कर रहे तेजा सेना को सर्व समाज का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओं ने जैसे ही शहर में घूमकर बाजार बंद करवाना शुरू किया तो व्यापारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद करने शुरू कर दिए। हत्याकांड के बाद से शहर में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
एसके अस्पताल में जुटी भारी भीड़
इधर, एसके अस्पताल की जिस मोर्चरी में राजू ठेहट का शव रखा है, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। जो लगातार बढ़ती जा रही है। भीड़ को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है।
घर के बाहर गोली मारकर की थी ठेहट की हत्या
गैंगस्टर आनंदपाल के दुश्मन राजू ठेठ की आज सुबह फायरिंग कर हत्या कर दी गई। ठेठ शहर में पिपराली रोड पर अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी करीब साढ़े नौ बजे वहां पहुंचे चार बदमाशों ने उस पर दनादन फायरिंग कर दी। घटना के बाद ठेठ को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान उसके घर में चल रहे हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक पिता भी फायरिंग की चपेट में आ गया। जिसकी भी एसके अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक एक अन्य शख्स भी घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक कोचिंग की यूनिफॉर्म पहने चार हमलावार उस पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपी गोली मारकर एक बार भागते और लौटकर फिर गोलियां मारते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


