Gold Silver

राजू ठेहट हत्याकांड : बीकानेर के एक ई-मित्र से शूटर को भेजे गए 40 हज़ार रुपए, रिकॉर्ड ज़ब्त, किसने किए ट्रांसफर ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है । बीकानेर के एक ई-मित्र से शूटर को 40 हज़ार रुपए भेजे गए । इसको लेकर पुलिस ने रिकॉर्ड ज़ब्त कर किया है । अभी तक यह पता नहीं चला है की ट्रांसफर किसने किए ?

करीब डेढ़ महीने पहले हरियाणा के शूटर जतिन को चालीस हजार रुपए बीकानेर से ट्रांसफर किए गए थे। अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये चालीस हजार रुपए क्यों और किसने ट्रांसफर किए थे। बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई-मित्र केंद्र से ये रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में इस ई-मित्र तक पुलिस पहुंच गई है। यहां का रिकार्ड कब्जे में लिया गया है। सीकर पुलिस इस मामले बीकानेर आई थी। उनके साथ बीछवाल पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Join Whatsapp 26