
राजपूत समाज को एकजुट करने का प्रयास, गुजरात सम्मेलन में पहुंचे बीकानेर के राजपूत






बीकानेर/ अहमदाबाद। रविवार को अहमदाबाद गुजरात में समस्त गुजरात राजपूत के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत के अलग अलग प्रान्त से राजपूत समाज के सरदारों को बुलाया गया था ।समेलन में वक्ताओं ने राजपूत समाज से जो किन्ही कारणों से अलग हो गए थे उनको वापस आने का आह्वान किया गया। बीकानेर राजस्थान से पाबूदान सिंह राठौड़,गिरीराज सिंह भाटी ,राजेन्द्र सिंह राठौर जोधपुर से राम सिंह जम्मु से गुलाब सिंह सलेरिया ,हरनाम सिंह उत्तरप्रदेश से मरगेन्द्र सिंह जी ,मेरठ से सवामी भ्रमगिरी आदि उपस्थित हुए ।


