मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर राजीव यूथ क्लब ने किया ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर राजीव यूथ क्लब ने किया ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान


मास्क बांटे, गायों का खिलाया चारा, 2 हजार परिवारों के लिए राशन किट तैयार

बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को राजीव यूथ क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रम पूर्ण सादगी से आयोजित हुए।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्लब कार्यालय में वृत्ताधिकारी पुलिस सुभाष शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, नयाशहर थानाधिकारी गुर भूपेन्द्र सिंह, गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज तथा कोतवाली थानाधिकारी नवनीत कुमार का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर  राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। ये  शहरवासियों के सुरक्षाचक्र बने रहे और जिले को कोरोना मुक्त बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। इसके फलस्वरूप क्लब द्वारा मुख्यमंत्री के जन्मदिन जैसे विशेष अवसर पर इन पुलिस अधिकारियों को सम्मान किया गया।
कल्ला ने बताया कि इसी श्रृंखला में क्लब द्वारा 2 हजार जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन किट तैयार की गई है। क्लब के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर यह किट वितरित करेंगे। कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों तथा ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने नेतृत्व में संस्था द्वारा लाॅकडाउन के प्रारम्भ में यह प्रण किया गया था कि किसी भी शहरवासी को भूखा नहीं रहने देंगे, भलेही लाॅकडाउन कितना भी लम्बा चले। इसी संकल्प के तहत रविवार को 2 हजार परिवारों के लिए यह किट तैयार की गई हैं।
क्लब द्वारा जिला अस्पताल (सेटेलाइट हाॅस्पिटल) में मास्क वितरण किए गए तथा मरीजों एवं उनके परिजनों को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने का आह्वान किया गया। कल्ला ने कहा कि सोशल डिसटेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जाए तथा सरकार की गाइडलाइन की पालना हो। सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से जिला एक बार कोरोना मुक्त हो चुका है। यह स्थिति बनी रहे, इसके लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इसी प्रकार धर्मनगर द्वार के बाहर गायों को हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान महेन्द्र कल्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराडू, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, श्रवण रंगा, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास, अशोक ओझा, श्रीमोहन पुरोहित, शैलेष श्रीमाली, उमा सुथार, कन्हैयालाल भाटी, गौरीशंकर गहलोत, विक्की चढ्ढा, अर्चना सुथार, डी.पी. पचिसिया, उपेन्द्र श्रीमाली, पन्नालाल गहलोत, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |