राजीव युथ क्लब ने जरुरतमंदों को पहुचाया राशन

राजीव युथ क्लब ने जरुरतमंदों को पहुचाया राशन

बीकानेर। जब भी शहर मे कोई समस्या आती है तो राजीव यूथ क्लब देवदूत बनकर उतरती है । अब जब पूरा देश कोरोनो जैसी महामारी की मार से आमजन परेशान हो रहा है देश के प्रधानमंत्री ने देश मे 21 दिन का लाकडाउन कर रखा है। इससे शहर मे जो लोग रोजाना कमाकर खानपान वालो पर अचानक संकट आ गया इसको ध्यान मे रखते हुए राजीव युथ क्लब तुरंत अपनी टीम के साथ मैदान मे उतरी ओर आमजन को राशन सामग्री घर घर पहुचने का काम तेज गति से कर रही है।क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला. राजकुमारकिराडू.उनकी टीम ने आज वार्ड 61 के काग्रेंस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी के साथ मिलकर घर घर सामग्री वितरण की जिसमे बडा बाजार. सिगियो की चौक. शीतलागेट. नाईयो की गली. छबीली घाटी. लक्ष्मी नाथ मंदिर. हमालो की बारी. गोपेश्वर बस्ती आदि इलाको ये वितरण किया। टीम मे एडवोकेट शिव प्रकाश भादाणी. नवरतन भादाणी. भैरुरतन भादाणी. मांगीलाल भादाणी.रितिक भादाणी व अन्य ने राशन सामग्री वितरण मे सहयोग किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |