Gold Silver

दिन में राजे का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी हुआ, रात को रांका ने जारी करवाए बल्क मैसेजेज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दिन में जारी हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नौ और दस अक्टूबर के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के बाद अब महावीर का की ओर से लोगों को मैसेज मिल रहे हैं, जिसमें राजे का जूनागढ़ पर होने वाले अभिनंदन कार्यक्रम की जानकारी और आमंत्रण है। कार्यक्रम का समय नौ अक्तूबर को साढ़े तीन बजे बताया गया है। इस कार्यक्रम में निवेदक के रूप में समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता लिखा है। इस मैसेज के जारी होने के साथ ही चर्चा का बाजार गर्म है।

देवदर्शन की इस यात्रा मे पूर्व सीएम राजे का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। अब इसी को लेकर संस्पेंस हो रहा है। आमजन के मन में शंका है कि जनसभा की सूचना थी लेकिन अब नागरिक अभिनंदन हो रहा है। जबकि यात्रा से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जनसभा जैसा कोई कार्यक्रम नहीं था ये नागरिक अभिनंदन ही था। वहीं इसको लेकर होर्डिग्स भी लगने शुरू हो गए है और आमजन को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फोन भी किए जा रहे है।

Join Whatsapp 26