बीकानेर पूर्व से चुनाव लडऩे को लेकर राजेन्द्र राठौड़ बड़ा बयान, देखें वीडियो

बीकानेर पूर्व से चुनाव लडऩे को लेकर राजेन्द्र राठौड़ बड़ा बयान, देखें वीडियो

खुलाया न्यूज, बीकानेर। Talk with BMR में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बृजमोहन रामावत के साथ इंटरव्यू के दौरान लंबी चर्चा हुई। राठौड़ ने अपने छात्र राजनीतिक जीवन से जुड़े कई किस्सों से रूबरू कराया। साथ ही पारिवारिक जीवन के जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव शेयर किए। मुख्यधारा की राजनीति में शुरुआती जीवन में कई उतार चढ़ावों का सामना करने के बावजूद किस प्रकार लगातार सात बार विधायक हासिल की, इसको लेकर संघर्ष रूपी लंबी जद्दोजहद पर चर्चा हुई।

राजनीतिक विवादों से लेकर जेल जाने के तक के अनुभवों के साथ न्यायपालिका से बा-इज्जत बारी होने के किस्सों पर लंबा वार्तालाप हुआ। मित्रता की मिशाल के रूप में राठौड़ अग्रिम पंक्ति के नेता माने जाते है। इस विषय पर भावुक अंदाज में नेता प्रतिपक्ष ने अपने छात्र जीवन से लेकर आज तक के सच्चे साथियों का जिक्र किया। भाई भतीजावाद में निष्कलंकित रहने का तमगा राठौड़ ने कैसे हासिल किया, किस प्रकार आमजन में विश्वास की पैठ बिठाई। इन सभी विषयों पर बड़ी संजीदगी से जवाब दिए। बीकानेर पूर्व विधानसभा की दावेदारी को लेकर बाजार में चल रही चर्चा का भी सटीक जवाब दिया गया। पूरी चर्चा देखने के लिए Talk with BMR का यह एपिसोड अवश्य देखें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |