
राजेन्द्र राठौड़ बोले- कल तक मैं काका था, आज कंष हो गया,पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू में पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जवाब देने वाला चुनाव होगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कल तक मैं काका था, आज कंष हो गया। कल तक मैं उनके लिए लक्ष्मण था, आज मैं दुर्योधन हो गया। भाइयों सावधानी बरतनी है। मोदीजी का मैजिक है, डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि हित वचन तूने नहीं माना, मैत्री का मूल्य नहीं पहचाना। तो ले मैं भी अब आ जाता हूं, अंतिम संकल्प सुनाता हूं। याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या मरण होगा। यह चुनाव देवेन्द्र झाझडिय़ा का चुनाव, शुभकरण का चुनाव जवाब देने वाला होगा।
दरअसल, तारानगर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठौड़ की हार के बाद राठौड़ और कस्वां के बीच बयानों का सिलसिला शुरू हुआ। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद तारानगर में राठौड़ की सभा हुई। जिसमें राठौड़ समर्थक ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां के खिलाफ बयान दिया था। सभा में राजेन्द्र राठौड़ ने भी तारानगर विधानसभा चुनाव में अपनी हार का मुख्य कारण जयचंदों को बताया था। उन्होंने बिना नाम लिए कस्वां और उसके समर्थकों को जयचंद बताया।
टिकट कटने पर बताया सामन्तवादी
भाजपा की ओर से टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां ने राठौड़ पर एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर टिकट काटने का आरोप लगाया था। कस्वां ने राठौड़ पर सामन्तवादी होने का आरोप लगाया था। कस्वां ने पीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक्स पर लिखा कि उसने दस सालों में क्या नहीं किया। उसकी क्या गलती थी। उसको केवल इतना बता दें। कस्वां ने कहा कि उसने चूरू जिले में केन्द्र सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को दिलाया है। हर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया है। इसके बाद भी टिकट काटना कहां का इंसाफ है।


