
राजीव रॉयल होगे कोतवली थानाधिकारी सुथार गंगाशहर मोनिका नयाशहर थानाधिकारी होगे





थानों की कमान अधिकारियों को सौंपी
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पुलिस थानों में अधिकारियों को तैनाती दे दी है। नरेश कुमार को नाल, श्रीमती राजेश को महिला थान, आलोकसिंह नोखा, सुरेन्द्र पचार सदर, लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी, रामप्रताप खाजूवाला, महाजन गणेश कुमार, कोटगेट कुलदीप सिंह, गंगाशहर परमेश्वर सुथार, देशनोक कश्यपसिंह, हदां सुरेश कुमार, बज्जू रामकेश मीणा, पांचू सुभाषचन्द्र, नापासर संदीप कुमार, जसरासर जसवीर सिंह, दंतौर संदीप, राजीव रॉयल कोतवाली, पुलिस निरीक्षक मोनिका को नयाशहर थाना लगाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |