
राजे बोली- CM फ़ेस पर पार्टी करेगी फ़ैसला






पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि CM के चेहरे को लेकर हमारी पार्टी में जो भी फैसला होगा, वह सही होगा। फैसला पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता के लिए सर्वमान्य होगा। उसके लिए सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर काम करेंगे और राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। राजे शुक्रवार को जयपुर में सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
राजे ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है। राहुल ने विधानसभा चुनाव के वक्त राजस्थान की जनता से जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है।


