राजे की आवश्यकता नहीं है: पूनिया

राजे की आवश्यकता नहीं है: पूनिया

सीकर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरीखे बड़े कद के नेताओं की निकाय चुनाव में इतनी आवश्यकता नहीं है। यदि कहीं आवश्यकता होगी, तो वह निश्चित तौर पर वहां जाएगी। यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीकर में प्रेसवार्ता में कही। पूनिया सांवली सर्किल पर भाजपा के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे। निकाय चुनाव की तैयारी पर उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने कमान संभाल ली है। कांग्रेस सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करेगी।वहीं, विकास को लेकर अपना विजन डाक्यूमेंट भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाएगा। आरएलपी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आलाकमान ने वक्त की नजाकत को समझते हुए यह फैसला लिया है। वैसे भी आरएलपी निकाय चुनाव में नहीं उतर रही है। पूनियां ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निकाय चुनाव जीतने की बात कही। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, प्रेम सिंह बाजोर, हरिराम रणवा, रतन लाल जलधारी, बंशीधर बाजिया, काशीराम गोदारा, गोवर्धन वर्मा, केडी बाबर, राजकुमारी शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |