
राजे ने गहलोत के बयान पर पूनिया का वार, सीएम को अपने घर की नहीं, दूर पहाड़ की आग दिखी






जयपुर । राजे को लेकर गहलोत के बयान पर भाजाप प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है। गहलोत ने वसुंधरा राजे के बारे में बोलते हुए कहा था- उनके साथ क्चछ्वक्क जो अन्याय कर रही है, वो भी सबके सामने है। पूनिया ने ट्वीट कर गहलोत को कहा- डूंगर की बलती दिखै, पगां की बलती कोनी दिखे।
इस राजस्थानी कहावत का मतलब ये है कि अपने पैरों के पास जलती आग तो दिखाई नहीं देती, दूर पहाड़ पर जलती हुई आग दिखाई दे जाती है। पूनिया ने देसी कहावत के जरिए- गहलोत पर सियासी पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाया है कि गहलोत को अपनी पार्टी कांग्रेस के दोष नहीं दिख रहे हैं, दूसरी पार्टी क्चछ्वक्क के दिखाई दे जाते हैं।
गहलोत और पायलट खेमे में बंटी राजस्थान कांग्रेस की फूट पर निशाना
कांग्रेस पार्टी में भीतरी घमासान चल रहा है। पूनिया ने इशारों में गहलोत को सियासी जवाब दिया है। पूर्व डिप्टी ष्टरू सचिन पायलट और ष्टरू गहलोत के खेमे में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी बंटी हुई है। आपसी खींचतान के बीच गहलोत सरकार 92 विधायकों से इस्तीफे भी लिखवाकर विधानसभा अध्यक्ष को दिलवा चुकी है। गहलोत सरकार ने ही 92 इस्तीफों का दावा किया है, जो अब तक स्पीकर ने स्वीकार नहीं किए हैं। कांग्रेस सरकार और पार्टी में चल रही गुटबाजी और अंदरूनी लड़ाई जब से सरकार बनी है, तभी से चल रही है। 2020 में भी सियासी संकट के दौरान गहलोत सरकार को बाड़ेबंदी में इसी कारण जाना पड़ा था।
पूर्व ष्टसीएम वसुंधरा राजे ने क्या कहा था ?
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए हैं कि राजस्थान में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। काम-धन्धे नहीं होने के कारण राजस्थान से लोग पलायन कर रहे हैं। वो प्रदेश छोडक़र दूसरे राज्यों में जा रहे हैं।
एक दिन पहले सेंट्रल पार्क में वॉक पर गईं राजे ने कहा, मैं सुन रही हूं हमारे सब बच्चे घर छोड़-छोडक़र दूसरे स्टेट्स में जा रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। वो सब यहां पर ही रहेंगे। उनके काम होंगे। उनके धन्धे लगेंगे और राजस्थान आगे बढ़ेगा।
ष्टरू गहलोत ने क्या कहा ?
राजे के आरोपों को लेकर सीएम गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग के बाद कल मीडिया से रूबरू होकर कहा- सीएम ने वसुंधरा राजे की जो स्थिति बनाई है। इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वो कुछ बातें ऐसी बोलें, जिससे वो वापस सर्कुलेशन में आ सकती हैं। ये स्वाभाविक है, मैं उनका बुरा नहीं मानता हूं, क्योंकि उनके साथ क्चछ्वक्क जो अन्याय कर रही है वो भी सबके सामने है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ आप व्यवहार भी ठीक नहीं करो, बातचीत भी मत करो, अपॉइंटमेंट नहीं दो, यह तो हमारी पार्टी में कभी नहीं हुआ। हम भी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। पूरा सम्मान हमें पार्टी के अंदर मिला। हमें पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी गुजरात का इंचार्ज बनाया गया। ्रढ्ढष्टष्ट का महामंत्री बनाया गया। ्रढ्ढष्टष्ट का संगठन महामंत्री बनाया गया। पद से हटाने के बाद आप इस तरह से व्यवहार करोगे, तो वो क्या करेंगी, वो भी कुछ करेंगी।


