
राजस्थान के 7 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, होगी झमाझम बारिश





राजस्थान के 7 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, होगी झमाझम बारिश
मौसम केंद्र जयपुर ने 31 मई को 7 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 जून को भी 17 जिलों बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 2 जून को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके असर से दो दिन राजस्थान के अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ेगी। राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद तापमान गिर गया है। शुक्रवार को दौसा, पाली, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, जयपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़ समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। जयपुर, अजमेर और टोंक में तेज बारिश हुई। अजमेर में सुबह आनासागर झील के तीन गेट 3-3 इंच खोले गए हैं। उधर, बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम बारिश हुई। यह मई में 6 साल में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है।


 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



