बोरी ढोने वाला राजस्थान का युवक पहुँचा KBC में , दिन में काम, रात को करता था पढ़ाई

बोरी ढोने वाला राजस्थान का युवक पहुँचा KBC में , दिन में काम, रात को करता था पढ़ाई

राजस्थान की मंडी में बोरी ढोने वाले मोहसिन कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। उनका सिलेक्शन इस मशहूर शो के लिए हुआ है। गरीब परिवार में पले-बढ़े मोहसिन कृषि मंडी में बोरियां ढोते हैं, तब जाकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो पाता है। उम्मीद है अब इनका दिन बदल जाएगा। 30 साल के मोहसिन 7 साल से इसके लिए प्रयासरत थे।

शो के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही मोहसिन मीडिया से बात कर सकते हैं।

भीलवाड़ा शहर के भवानी नगर के रहने वाले मोहसिन चार बहनों के इकलौते भाई हैं। मंडी में पिता महबूब मंसूरी को बोरियां ढोते देख ये बड़े हुए हैं। विषम परिस्थितियों के बीच मोहसिन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। वो पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं। पिछले 9 साल से सोनी टीवी के पॉपुलर शो KBC में जाने का प्रयास कर रहे थे। आखिरकार उन्हें सफलता मिली। KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का उन्हें मौका मिला है। इस सप्ताह के 16 या 17 नवंबर को उनका एपिसोड टेलीकास्ट होगा। फिलहाल एक प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे मोहसिन नजर आ रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |