[t4b-ticker]

बदलेगा राजस्थान का मौसम! अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। अम्फान के कहर बरपाने के बाद अब एक और चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्र तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। निसर्ग चक्रवात का असर प्रदेश के मौसम पर भी पडऩे वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश में गर्मी के तेवर अब पहले से ढीले पड़ गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जून तक अंधड़ के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मंगलवार को जैसलमेर में सर्वाधिक 40.1 डिग्री तापमान रहा। वहीं 33.9 श्रीगंगानगर का पारा रहा। जयपुर में तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दोपहर तक महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय इलाकों से टकराकर भीषण रूप ले सकता है। जिसका असर देश के कई हिस्सों के मौसम पर भी पड़ेगा। तूफान के असर से प्रदेश में अगले तीन दिन करीब बीस जिलों में 40—50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और गुजरात राज्य से सटे प्रदेश के सीमावर्ती 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, पाली, जालौर, डूंगरपुर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा।

इन जिलों में अंधड़ व बौछारें गिरने का पूर्वानुमान
अजमेर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, झुंझुनूं, बूंदी, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जोधपुर, नागौर।

Join Whatsapp